चीते के जबड़े से बेटे को बचा लाई माँ

न्यूज़ डेस्क

Mar 20, 2025 - 22:14
Mar 29, 2025 - 08:16
 0
चीते के जबड़े से बेटे को बचा लाई माँ

चीते के जबड़े से बेटे को बचाने के लिए एक माँ करीब 10 मिनट तक लड़ती रही और अंततः उसने अपने बच्चे को बचा कर ही दम लिया। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक माँ ने ऐसा काम किया, जिससे सभी हैरान हैं। उमरीकला गाँव में घटित एक घटना में एक चीते ने नौ साल के बच्चे पर हमला कर दिया। लेकिन, बच्चे की माँ ने डरने की बजाय अपनी जान जोखिम में डालकर अपने बेटे को उस जानवर के जबड़े से बचा लिया। बच्चा का उपचार चल रहा है, बच्चे को 120 टांके लगे हैं।

श्योपुर के विजयपुर इलाके में स्थिति उमरीकला गांव कुनो नेशनल पार्क से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर है। घर में खेल रहे बच्चे पर चीता ने हमला कर दिया। नौ साल का अविनाश उर्फ निर्मल धाकड़ शाम 6 बजे अपने घर के पास खेल रहा था और उसकी माँ मवेशियों को चारा डाल रही थी। इस दौरान चीता आया और उसने बच्चे पर हमला कर दिया।
            बता दें कि चीते ने बच्चे की गर्दन और चेहरे को अपने जबड़े में दबा लिया। तभी बच्चा चिल्लाया तो माँ की नजर बच्चे पर पड़ी। माँ दौड़ती हुई गई और चीते के जबड़े में हाथ डाल दिया। एक तरफ चीता बच्चों को खींचने में लगा था तो दूसरी ओर माँ अपने बच्चे को किसी भी कीमत पर बचाने की कोशिश में जुटी थी। आखिरकार जान पर खेलकर माँ ने अपने बच्चे को बचा लिया। लेकिन, चीता गुर्राता हुआ बच्चे का शिकार करना चाहता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

सुशील कुमार पाण्डेय मैं, अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा पर हूँ, यही मेरी पहचान है I