आगे-आगे बढ़ना सीखो | डॉ. सुनील कुमार 'सुमन'
स्वराज पाण्डेय
आगे-आगे बढ़ना सीखो,
शिखर-शिखर पर चढ़ना सीखो ।
मीठी बातें सबसे कहना,
बड़े प्रेम से मिलकर रहना।
धूप-छाँव सब सहना सीखो,
सच्ची बातें कहना सीखो ।
चलते जाना चलते जाना,
रुककर ज्यादा मत सुस्ताना।
बाधाओं से लड़ना सीखो,
सच्चाई पर अड़ना सीखो।
मानवता का पाठ पढ़ाना,
दुखियों को तुम गले लगाना।
अपना पथ खुद गढ़ना सीखो,
आगे-आगे बढ़ना सीखो ।
What's Your Reaction?






