रक्षामंत्री से मिलकर कर्नल के परिवार ने CBI जाँच की लगाई गुहार
CBI जाँच की माँग को लेकर भटक रहा कर्नल का परिवार मुख्यमंत्री मान से मुलाकात की आस में परिवार

सेना कर्नल का पुलिस पिटाई मामला: अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान सरकार को निर्देश दिया कि वह इस मामले में एक डिटेल्ड एफिडेविट दाखिल करे। कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने इस मसले को लोक सभा में उठाया और आम आदमी... और पढ़ें
हाइलाइट्स
v कर्नल परिवार ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से CBI जाँच की माँग की
v CM मान से भी मुलाकात की तैयारी में कर्नल परिवार
सेना कर्नल का पुलिस पिटाई मामला: पांजब में सेना के कर्नल से हुई मारपीट का मामला कोर्ट तक पहुँची तो राजनीतिक हलको में भी इसकी गूँज सुनाई देने लगी है। रविवार को कर्नल परिवार ने कोर CBI की जांच की मांग को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दरवाजा खटखटाया। कर्नल बाठ की पत्नी जस्विंदर कौर ने मुलाकात कर के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरी घटना के के बारे में जानकारी दी। यह मुलाकात 15 से 20 मिनट चली। मुलाकात के बाद जस्विंदर कौर ने कहा कि रक्षा मंत्री ने हमारी पूरी बाद बहुत ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया है कि उन्हें जस्टिस दिलाएँगे।
सोमवार को मुख्यमंत्री मान से होगी मुलाकात
CBI जांच की मांग को लेकर पीड़ित परिवार सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाकात करने वाली है। जस्विंदर कौर ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा ‘मैं उनको बेटी की जन्मदिन की मुबारकबाद देता हूँ। उनसे यह कहना चाहती हूँ की एक देश की बेटी आपके पास आ रही है। सारे देश की बेटी इंतजार करेंगी कि आप उनके साथ क्या इंसाफ करेंगे। सारे पंजाब को इंसाफ मिले मैं यह चाहती हूँ।।
पंजाब पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जस्विंदर कौर ने इस पूरे मसले को लेकर पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 4 बार SIT बदली गई, 8 दिन बाद FIR दर्ज हुई । जिसने सबूत दिया उसके नाम से कंप्लेन हो गई। पुलिस ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से FIR में देरी हो गई। घटना सरकारी अस्पताल के बाहर हुई। पुलिस ने कहा कि उन्हें भी चोटें आई लेकिन 2।5 किलोमीटर दूर प्राइवेट अस्पताल में MLR कि रिपोर्ट हुई। सरकारी अस्पताल में MLR कराने के बजाए प्राइवेट अस्पताल में MLR कराने की क्या ज़रूरत है। अपनी सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने मुझे धमकी दी गई। पुलिस ही कनून व्यवस्था खराब कर रही है। मुझे जो घर पर 2 सिक्योरिटी गन मैन दिए हैं वह 10 दिन में 5 बार बदले जा चुके हैं।
What's Your Reaction?






