चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी द्वारा : अवैध कैद कर रखा गया
16 फरवरी 2024 को इमामगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार से सुशील कुमार पाण्डेय की बातचीत के ऑडियो की ट्रांसक्रिप्ट
सुशील कुमार पाण्डेय : वंदेमातरम सर! सुशील पांडे बोल रहा हूँ सर, कुछ सूचना नहीं मिल पा रही है। न तो अपने एसएचओ साहेब ही बता रहे हैं कि उन्हें किस केस में रोका गया और न तो आप ही कुछ हमको बता रहे है तो हम क्या करे?
इमामगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार : आखिर आपको बता तो दिया था।
सुशील कुमार पाण्डेय : क्या सर, क्या केस बनाया है बताएँगे? कैसे क्या केस बना है?
इमामगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार : केस नहीं बनता है भैया, मैं कह तो रहा हूँ; कल भी कहा था आपको की शांति भंग दृष्टिगत 151 की कार्यवाही निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है। वही कार्रवाई की गई है। अभी हमारे एसीपी महोदय 10 बजे बैठे है तो उसमें जमानत पर छूट जाएँगे।
सुशील कुमार पाण्डेय : दस बजे? ठीक है।
What's Your Reaction?






