सैदाबाद में सेप्टिक टैंक हादसा: चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों का हंगामा

सैदाबाद (प्रयागराज) में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही और एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Sep 7, 2025 - 00:06
Sep 7, 2025 - 00:06
 0
सैदाबाद में सेप्टिक टैंक हादसा: चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों का हंगामा
सेप्टिक टैंक हादसा: चाचा-भतीजे की मौत

प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से चाचा और भतीजे की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, धर्मराज यादव (45 वर्ष) ने कुछ माह पूर्व घर के बाहर 15 फीट गहरा शौचालय का टैंक बनवाया था। बारिश के कारण उसमें पानी और कचरा जमा हो गया था। शनिवार को पाइप कनेक्शन जोड़ने से पहले सफाई के लिए धर्मराज रस्सी बांधकर टैंक में उतरे, लेकिन बाहर नहीं निकले। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर उनका भतीजा विनय (15 वर्ष) पुत्र राजबली भी नीचे उतर गया। जहरीली गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए।

बचाने के प्रयास में पड़ोसी सुनील चौहान और साहिल भी उतरे, लेकिन बदबू और गैस से डरकर बाहर खींच लिए गए। इसके बाद विनय के पिता राजबली ने मुंह पर कपड़ा बांधकर किसी तरह भाई और बेटे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।

दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैदाबाद ले जाया गया, लेकिन इलाज न मिलने और एंबुलेंस की सुविधा न मिलने से परिजन और ग्रामीण नाराज होकर हंगामा करने लगे। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।

स्थिति गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक धर्मराज यादव खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके तीन बेटियां और एक बेटा है। वहीं, विनय कक्षा 9 का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

एसडीएम हंडिया रविंद्र सिंह और एसीपी सुनील सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत जहरीली गैस से दम घुटने के कारण हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

न्यूज डेस्क जगाना हमारा लक्ष्य है, जागना आपका कर्तव्य